एचडीएफसी बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें बदलीं

मुंबई । एचडीएफसी बैंक ने सेविंग बैंक अकाउंट्स पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। संशोधित दर 6 अप्रैल से प्रभावी हो गई है। एचडीएफसी बैंक 50 लाख रुपए से कम के सेविंग अकाउंट्स पर 3 फीसदी वार्षिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सेविंग बैंक अकाउंट्स के लिए ब्याज दर 50 लाख से अधिक की बचत शेष पर 3.50 फीसदी होगी। 6 अप्रैल से प्रभावी, सेविंग अकाउंट्स की संशा‎धित ब्याज दर- 50 लाख रुपए से कम-3 फीसदी, 50 लाख रुपए से अधिक- 3.50 फीसदी की गई है। एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दर में भी वृद्धि की है जो एक साल से दो साल में परिपक्व होती है। नवीनतम वृद्धि के बाद, बैंक 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 2.5 फीसदी से 5.6 फीसदी तक की ब्याज दर देता है।