टोक्यो ओलिम्पिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए गलतियां करने से बचना होगा : नवनीत

बेंगलुरु। भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड नवनीत कौर ने कहा है कि आगामी टोक्यो ओलिम्पिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए टीम को गलतियां करने से बचना होगा। इसके साथ ही सही तरीके से सोचने और कठिन हालातों में शांत बने रहने का तरीका भी तलाशना होगा। नवनीत ने कहा कि हम सभी के पास दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का कौशल और प्रतिभा है, हालांकि मैदान पर महत्वपूर्ण फैसला लेना किसी भी टीम के लिए एक अहम बात है, इसलिए हमारे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण होगा कि हम मुश्किल हालातों में शांत बने रहें और अपनी क्षमताओं के अनुसार ही फैसला लें। टीम प्रबंधन भी यह तय कर रहा है कि सभी खिलाड़ी मैदान पर अपनी भूमिका के बारे में स्पष्ट रुप से जान लें।नवनीत ने कहा कि हम सभी के लिए पिच पर अपनी भूमिका के बारे में स्पष्ट होना बहुत अहम है, क्योंकि मैच के दिन खिलाडिय़ों के बीच कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। कोच और कप्तान यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर कोई अपनी भूमिकाओं के बारे में जानता हो और वे अपनी योजनाओं को कैसे कार्यान्वित कर सकते हैं, ताकि हम मैच के दौरान मैदान पर अच्छा तालमेल कर सकें। ओलिम्पिक हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होने जा रहा है और हमें अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।इस युवा फॉरवर्ड ने भारतीय टीम के प्रशिक्षण सत्र के बारे में कहा कि हम इस समय काफी कड़ा प्रशिक्षण ले रहे हैं। हम अभ्यास के दौरान मैच की स्थितियों का अनुकरण करने की कोशिश करते हैं और प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपना सौ फीसदी देते हैं। हम अपनी क्षमताओं को लेकर बहुत आश्वस्त हैं। इसके बाद भी जीत तभी मिलेगी जब मैच में योजनाओं को सही तरीके से अमल में लाया जा सकेगा। के दिन अपनी योजनाओं को ठीक से क्रियान्वित करने के ऊपर है।