बांदा। जागरूकता बढ़ने के साथ ही जिले में 12 से 14 साल तक बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान में भी तेजी आई है। बच्चों के टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए चल रही स्वास्थ्य विभाग की मुहिम का असर भी दिखने लगा है। टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है। टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों ने वैक्सीन लगवाकर खुद को कोरोना से सुरक्षित करने की तरफ पहला कदम बढ़ाया है।जिलाधिकारी अनुराग पटेल और अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. नरेश सिंह तोमर के निर्देशन पर जनपद में 13 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हुआ था। पहले दिन केवल 100 बच्चों ने ही टीकाकरण कराया था। इसके बाद चार दिन तक होली और अन्य अवकाश के कारण टीकाकरण बंद रहा। टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम बनाकर घर-घर लोगों कोरोना वायरस से बच्चों में संक्रमण के प्रति जागरूक किया। इस मुहिम का असर भी दिखा। कोरोना से बचाव के टीके लगवाने के लिए अब बच्चे केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय कुमार शैवाल ने बताया कि होली व पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के चलते 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीका लगाने का अभियान शुरुआती दिनों में काफी धीमी गति से चल रहा था। पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की समाप्ति के बाद टीकाकरण की गति में तेजी आई है। बच्चों को कोर्बेवैक्स की पहली डोज दी जा रही है। जनपद में 76,223 बच्चों को कोरोना से प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था। अब तक 36,652 बच्चों को टीका लगाया जा चुका है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post