सोनभद्र। कम्पोजिट विद्यालय, ढोलो विकास खण्ड घोरावल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय शेषनाथ चैहान, उपायुक्त श्रमरोजगार, अजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल उपस्थित थे। विद्यालय में कुल 215 छात्र/छात्राओं का पंजीयन है, जिसके सापेक्ष 47 उपस्थित थे। 03 सहायक अध्यापक तथा 02 शिक्षामित्र उपस्थित थे। विद्यालय के कक्षों में पंखा नहीं लगा है। तत्काल पंखा लगाने का निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिया गया है। प्रेरणा तालिका नहीं लगी है और न ही इसके अनुसार पढ़ाई का कार्य हो रहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है उन्हें निर्देशित किया गया कि 15 दिन के भीतर प्रेरणा तालिका के अनुसार बच्चों में विषयवार शैक्षणिक स्तर ठीक करना सुनिश्चित करें। शैक्षणिक स्तर में सुधार होने के पश्चात ही खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय ढोलो का वेतन आहरित किया जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि बिना अनुमति के वेतन आहरित न करें।