स्कूल चलो अभियान के तहत मुसहर बस्ती में निकली रैली, किया जागरूक

सकलडीहा(चन्दौली)। क्षेत्र के खड़ेहरा स्थित अमर ज्योति सेवा केंद्र के तत्वावधान में बुधवार को स्कूल चलो अभियान को आगाज करते हुए मुसहर समुदाय के बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने हेतु एक जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान बच्चों के अविभावकों को विद्यालय में प्रवेश कराने का अपील किया गया। अमर ज्योति सेवा केंद्र के कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार ने बताया कि मुसहर समुदाय के ग्यारह बच्चों का दाखिला लिया गया है। वहीं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, हुनर विकास सहित अन्य आवश्यकता आधारित शिक्षा पर जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में बेलवानी मुसहर समुदाय को जागरुक किया गया। जहां बाल श्रम में पड़े बालकों के अभिभावकों से मिलकर उन्हें स्कूल जाने हेतु प्रेरित किया तथा बाल श्रम एक कानूनी अपराध है, के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर संस्था के निदेशक ज्ञान प्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता कालिंदी यादव व  सुपरवाइजर संध्या रही।