भ्रमण कर स्वनिधि योजना के फार्म भराएं ईओ: डीएम

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद, पीएम स्वनिधि योजना, कोविड वैक्सीनेशन, पेयजल, स्कूल चलो अभियान, नीति आयोग के अंतर्गत निर्माण कार्या, फॉरेस्ट फायर की दैनिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने नगर पालिका कर्वी के अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील से पूछा कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र का लक्ष्य 916 है। अभी तक 25 ही हुआ है जो स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर लगाकर इसका प्रचार प्रसार कर आवेदन की संख्या बढ़ाऐ। राजापुर नगर पालिका का टारगेट 124 है। जिसमें 29 हुए है। मानिकपुर के अधिशासी अधिकारी से कहा कि 916 लक्ष्य मे अभी तक नौ लोगों का हुआ है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिशासी अधिकारी शाम को बाजार में भ्रमण कर फार्म भराएं। अपर जिला अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह को निर्देशित किया कि प्रतिदिन समीक्षा करते रहें। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक आशुतोष कुमार को भी निर्देशित किया कि अधिक से अधिक प्रयास कर प्रगति लाएं। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत समीक्षा करते हुए कहा कि अभी एक लाख बच्चे छूटे हुए हैं। जिनके एडमिशन कराएं। रूलर व इंटीरियल एरिया में जो बच्चे हैं उनके लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। कठिन परिस्थिति में रहते हैं उनको खोज कर प्रवेश दिलाएं। पेयजल के संबंध में उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम चालू हो गया है। रजिस्टर में शिकायत दर्ज करें। हैंडपंपों के मरम्मत की संख्या बढ़ाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 180 के सापेक्ष 128 हैंडपंप दुरुस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि रिबोर को चिन्हित कर मरम्म्त कराएं। कहा कि वैक्सीनेशन में स्थिति खराब है। सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी को निर्देशित किया कि इस कार्य को गति दें। गेहूं खरीद पर कहा कि समय से खरीद होना चाहिए। बोरो की भी व्यवस्था सही रखें। बांट माप यंत्र सामग्री खरीद कर सभी सेंटरों को दे। धान का उठान कुछ जगहों पर शेष है तो उसे जल्द करा ले। उन्होंने यह भी कहा कि 30 हजार एमटी पिछले साल गेहूं खरीद हुआ था। गोदाम को खाली कराकर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। सख्त लहजे में कहा कि खरीद में लूट खसोट न हो। किसानों से अपील किया कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लें। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 1584 किसानों ने ई पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस अवसर पर एडीएम कुंवर बहादुर सिंह सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी, बीएसए राजीव रंजन मिश्र आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।