नगर शिक्षा क्षेत्र के विद्यालयों का डीएम ने किया दौरा

फतेहपुर। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय महात्मा गांधी नगर क्षेत्र, प्राथमिक विद्यालय पीरनपुर, राजकीय कन्या प्राइमरी पाठशाला नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के पठन-पाठन, शिक्षा की गुणवत्ता, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, उपस्थित पंजिका, रसोइया घर आदि की जांच किया।डीएम ने कहा कि हर बच्चे में प्रकृति की चेतना होती है जररूत है तो उसको निखारने की। जो शिक्षा के माध्यम बच्चों माध्यम से उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जा सकता हैं, इसलिए बच्चों के शिक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। डीएम ने स्वयं बच्चों से प्रश्न पूछा और फिर ब्लैक बोर्ड पर लिखाकर उत्तर को समझाया। प्रधानाध्यापिकाओं से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, बच्चों की उपस्थिति का प्रतिशत बढ़ाने, बच्चों का नामांकन कराने, बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन देने, भोजन सामग्री के लिए प्राप्ति रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय महात्मा गांधी नगर क्षेत्र में बीएड के प्राशिक्षुओं द्वारा कक्ष में बच्चों को पढ़ाते हुए पाया। शिक्षामित्र द्वारा अभिलेखीय कार्य करते हुए पाए जाने पर कहा कि स्कूल समय के पहले कर ले अथवा बाद में एवं बच्चों को शेड्यूल बनाकर विषयवार पढ़ाने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय पीरनपुर नगर क्षेत्र में बीएड के प्राशिक्षुओ के अनुपस्थिति पाए जाने पर नियमनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं मेन्यू के अनुसार आज तहरी व उबला हुआ दूध दिया जाना था, परन्तु बच्चों को तहरी दी गई उबला हुआ दूध नहीं दिया गया। जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सख्त हिदायत दी कि बच्चों को मेन्यू के अनुसार मिड डे मील गुणवत्तापूर्ण दिया जाए। इस अवसर पर संबंधित उपस्थित रहे।