मुम्बई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल के 15 वें सत्र में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराकर अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंची गयी है। आरसीबी की यह इस सत्र में दूसरी जीत है। अभी तक इस सत्र में अधिकतर टीमों ने 3 मैच खेले हैं। इस आधार पर पहले से छठे स्थान तक वाली सभी 6 टीमों के 4 अंक ही है। ऐसे में बेहतर रन रेट (1.218) के कारण राजस्थान टीम हार के बाद भी शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर (0.843) रन रेट के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स है। नई टीम गुजरात टाइटंस (0.495) के साथ ही तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स (0.238) है, नई लखनऊ सुपर जायंट्स (0.193) और छठे स्थान पर आरसीबी (0.159) है। दिल्ली (0.065) 2 अंक के साथ 7वें स्थान पर खिसक गयी है। वहीं सबसे ज्यादा बार खिताब विजेता मुंबई इंडियंस (-1.029 )और चेन्नई सुपर किंग्स (-1.251) के लिए यह सत्र अच्छा नहीं रहा है ओर ये दोनो ही टीमें एक भी मुकाबला नहीं जीतने के कारण अपना खाता भी नहीं खोल पायी हैं। इस प्रकार दोनो ही 8वें और 9वें स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (-1.825) के साथ ही 10वें स्थान पर खिसक गयी है। राजस्थान के जोस बटलर 3 मैचों में सबसे ज्यादा 205 रन बनाकर ओरेंज कैप के सबसे बड़े दावेदार बनकर उभरे हैं जबकि 3 मैचों में सबसे अधिक 8 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में उमेश यादव शीर्ष पर बने हुए हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post