ओवरलोड बालू लदे चार ट्रैक्टरों को यातायात पुलिस ने पकड़ा

कौशांबी। बालू के अवैध परिवहन में लगे चार ट्रैक्टर ट्राली को यातायात पुलिस ने पकड़कर करारी थाने के सुपुर्द कर दिया है बताया जाता है कि लंबे समय से बालू के अवैध परिवहन में तमाम ट्रैक्टर ट्रालियां लगी हुई है और बालू के अवैध परिवहन में लगे चालक बीते कुछ महीने से मुख्य सड़कों के बजाय अब ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे वह पुलिस की जांच से बच जाते हैं।पकड़े गए चारो ट्रैक्टर ट्रालियों में ओवरलोड बालू लदे हैं यातायात उपनिरीक्षक धीरज जायसवाल ने बताया कि पश्चिम शरीरा से अषाढा होते हुए ट्रैक्टर ट्रालियां करारी चौराहे की ओर ओवरलोड बालू लाद कर ट्रैक्टर जा रहे थे जिन्हें रोककर उनके कागजात चेक किए गए हैं ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर के कागजात सही नहीं मिले हैं गलत कागजातों के सहारे बालू के अवैध परिवहन में लगे चार ट्रैक्टर ट्रालियों के विरुद्ध समुचित धाराओं में लिखा पढ़ी करने के बाद चारो ट्रैक्टर को करारी थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।