डीआईजी ने वार्षिक निरीक्षण कर मातहतों को दिए निर्देश

बहराइच। पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल गोण्डा उपेन्द्र अग्रवाल द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी के साथ वार्षिक निरीक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। डीआईजी ने पुलिस लाइन ग्राउन्ड पर परेड की सलामी लेकर निरीक्षण करते हुए उपस्थिति कर्मियों का टर्नआउट चेक किया। पुलिस लाइन स्थित आरटीसी मेस, स्टोर, आरक्षी बैरक, परिवहन शाखा, शस्त्रागार, आवास परिसर, पुलिस चिकित्सालय, पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई का गहनता से निरीक्षण किया। पुलिस लाइन मंे विभिन्न शाखाओं में तैनात कर्मियों एवं सम्बन्धित अभिलेखों की समीक्षा करते हए अभिलेखों के निरन्तर अद्यतनीकरण के लिए सम्बन्धित को आदेशित किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन की बाउन्ड्रीवाल ऊंची करने, दूसरे तरफ बाउन्ड्रीवाल बनवाने, आवासीय परिसर में डेªनेज व्यवस्था एवं सड़क बनवाने के प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया। पुलिस लाइन में बैरक अपर्याप्त है। नये 200 आरक्षियों के लिए बैरक का भी प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण एवं उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए पुलिस कार्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रख रखाव का अवलोकन करते हुए विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यालय की विभिन्न शाखाओं आइजीआरएस सेल, मानीटरिंग सेल, पासपोर्ट सेल, रिट सेल, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला कल्याण सेल, सम्मन सेल, स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अपराध शाखा से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुए निरन्तर अभिलेखों का अद्यतनीकरण के लिए आदेशित किया। निरीक्षण के दौरान विशेष जांच प्रकोष्ठ अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभियोगों में प्रस्ताव पर भुगतान लम्बित पाया गया। जिसमें समाज कल्याण अधिकारी को पत्र निर्गत करने के लिए बताया गया।