कम्पोजिट विद्यालय परसरा में स्कूल चलो रैली का हुआ आयोजन

भरवारी कौशांबी। सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़े अभिभावकों का झुकाव सरकारी विद्यालयों की ओर हो इस उद्देश्य से योगी सरकार ने 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान का आयोजन करने का निर्देश दिया है इसी क्रम में चायल तहसील क्षेत्र के परसरा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक रवींद्र मिश्र के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन स्कूली छात्राओं द्वारा किया गया है बैंड बाजे के साथ स्कूल चलो अभियान रैली मैं शामिल स्कूली बच्चे नारे लगाते हुए पूरे गांव की गली गली में घूमे लोगों को जागरूक करते हुए रैली का समापन स्कूल परिसर में हुआ रैली समापन के दौरान स्कूली बच्चों अभिभावकों शिक्षकों को विद्यालय की ओर से पूड़ी सब्जी के साथ विभिन्न प्रकार के पकवान खाने के लिए दिए गए हैं ।इस दौरान विद्यालय परिसर में नामांकन मेले का भी आयोजन किया गया था और नामांकन मेले में पहुंचे बच्चों को टीका लगाकर शिक्षकों ने उनका सम्मान स्वागत किया है स्कूल चलो रैली अभियान को लेकर विद्यालय परिसर को गुब्बारा एवं झालरों से सजाया गया था रैली के बाद मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रम को बच्चों अभिभावकों और शिक्षकों ने देखा है इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी प्रधानाचार्य रविन्द्र मिश्रा शिक्षिका नीतू सक्सेना सरिता चौधरी धीरज सिंह दीप्ति यादव विवेक कुमार मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।