आग से बचाएं जंगल, गलती पर होगी कार्यवाही

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सोमवार को चूरेह केसेरूवा विकासखंड मानिकपुर में जंगलों में लग रही आग के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जंगलों में आग लगाने वालों के बारे में जानकारी करें। सभी संकल्प ले कि ऐसा कार्य न करें जिससे आग लग जाए। जंगल जीवन देते हैं। किसी प्रकार जून तक बचाने की जरूरत है। जहां थोड़ी भी आग देखे तो उसको बुझाएं। उप जिलाधिकारी मानिकपुर, अग्निशमन अधिकारी को सूचित करें। उन्होंने कहा कि ऐसी गलती करने वाले लोगों पर फारेस्ट व आईपीसी की धारा में गिरफ्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि रात को जंगलों में जाना बंद करें। दिन में प्रवेश किया जाए। जंगलों में वाचर देखें। ताकि जंगल में आग न लगे। अन्यथा आग लगने की स्थिति में निकाला जा सकता है। उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि लोग खाना बनाते हैं कि बीड़ी पीते हैं जिससे आग लग जाती है। ऐसा नहीं होना चाहिए। जिससे जंगल को नुकसान हो। इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी यतींद्रनाथ आदि संबंधित अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।