लखनऊ।हर एक व्यक्ति तक अंतर्राष्ट्रीय मानक का प्रजनन उपचार उपलब्ध कराने के लिए भारत के 8 राज्यों मे 15 सेन्टर वाले प्रमुख आईवीएफ सेन्टर चेन सीड्स ऑफ इनोसेंस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना पहला और सबसे बड़ा अत्याधुनिक फर्टिलिटी सेंटर (प्रजनन केंद्र) का उद्घाटन किया। इससे प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने में नाकाम रहने वाले दंपत्तियों को आशा की एक नई किरण मिलेगी। इस सेक्टर में सीड्स ऑफ इनोसेंस की रोड मैप योजना गुणवत्ता कंसल्टेशन और बांझपन का विश्वसनीय इलाज कराने के इच्छुक युवा दंपत्तियों को प्रजनन सम्बंधी सुविधाएं प्रदान करना है। सीड्स ऑफ इनोसेंस का लखनऊ का सेंटर निरूसंतान दंपत्तियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह सेन्टर दूसरे शहरो मे इलाज के लिए भटकने वाले लोगो को उत्तर प्रदेश में ही उनकी समस्या का समाधान देगा।५ध्५ पार्क रोड, हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226001 में स्थित सीड्स ऑफ इनोसेंस का फर्टिलिटी सेन्टर दूरदर्शी और प्रसिद्ध आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ गौरी अगर्वाल के दिशा निर्देश में स्थापित किया गया है। वह सीड्स ऑफ इनोसेंस की सह-संस्थापक भी हैं।नया फर्टिलिटी सेंटर अत्याधुनिक तकनीक के साथ-साथ विशेषज्ञों की एक मल्टी-डिस्प्लीनरी टीम से लैस है। इस सेन्टर में भ्रूण चिकित्सा और आनुवंशिक परीक्षण की सुविधा भी शामिल है। लखनऊ में शुरू की गई यह नई फैसिलिटी इस क्षेत्र में बांझपन इलाज के एक समर्पित फैसलिटी, उपचारक और काउंसलर के रूप में कार्य करने के लिए तैयार है।सेंटर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने किया। इस दौरान यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स , दिल्ली-छब्त् के चेयरमैन डॉ दिनेश अरोड़ाय यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स , दिल्ली-छब्त् के ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ शशि अरोड़ाय यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स , दिल्ली-छब्त् के ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ रजत अरोड़ा और सीड्स ऑफ इनोसेंस तथा जेनेस्ट्रिंग डायग्नोस्टिक की को- फाउंडर और डायरेक्टर डॉ गौरी अगर्वाल उपस्थित थी।मंत्री ने बांझपान और इसके इलाज के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सीड्स ऑफ इनोसेंस की सराहना करते हुए कहा, ष्उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह नया सेन्टर सामान्य रूप से बांझपन की चिंताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा। मुझे विश्वास है कि डॉ. गौरी की देखरेख में सीड्स ऑफ इनोसेंस राज्य में शानदार काम करेगा।सेंटर को चिकित्सा बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को विश्वव्यापी मानकों के अनुसार बनाया गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post