पोषण पखवाड़ा में किशोरियों को किया गया जागरूक

चहनियां । विकास खण्ड चहनियां के सभागार में पोषण पखवाड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे उपस्थित किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने एवं खान पान में पौष्टिक आहार व प्रोटीन युक्त भोजन लेने के लिए जागरूक किया गया । वहीं उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सख्त निर्देश दिये गये कि कुपोषण के शिकार बच्चो और किशोरियों पर ध्यान दें। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं किशोरियों को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास आधिकारी सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का दायित्व होता है कि वह अपने कार्य क्षेत्र में जाकर किशोरियों के खान पान एवं स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करे । आयरन युक्त भोजन करने की सलाह दें । वहीं चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ0 संदीप कुमार ने कहा कि सभी लोग को जागरूक करने के लिए पोषण पखवाडा चल रहा है ।एक एक कुपोषित व्यक्ति को चिन्हित करे । जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य केंद्र पर लाये । जहा उनका देख रेख करते हुए उचित सलाह मिलेगी । सीडीपीओ मीना गुप्ता ने कहा कि किशोरीयो को लेकर हमे सजग रहना है । गांव में एक एक किशोरी एवं कुपोषित को चिन्हित कर उसे उचित सलाह देना है।इस दौरान अशोक श्रीवास्तव, रोशन आरा, एनम साधना पाण्डेय, दुर्गावती, उर्मिला, निशा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।