प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सांप मिलने से दहशत

चहनियां । चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोबरा सांप मिलने से कर्मचारियों में दहशत है । स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई न होने व बाउंड्री टूटी होने के कारण जहरीले सांप अक्सर दिखते है । सोमवार को दिखे सांप को फार्मासिस्ट अजय कुमार सिंह ने जान जोखिम में डालकर पकड़ा ।चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के अंदर जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बिल्डिंग वर्षों से अधर में लटका है उसके कारण परिसर में झाड़ झंखाड़ से पट गया है । पीछे का बाउंड्री कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है । वहीं परिसर में निवास कर रहे कर्मचारियों के मकानों के इर्द गिर्द भी भारी गंदगी व झाड़ झंखाड़ हो गया । साफ सफाई के अभाव में परिसर में अक्सर सांप, बिच्छू, छगुनवा जैसे जहरीले जंतु दिखाई देते है । जबकि कई बार जिला स्तरीय सहित स्वास्थ्य विभाग के बड़े बड़े अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां का औचक निरीक्षण करके सम्बन्धित प्रभारी व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की पीठ थपथपा कर चले जाते है लेकिन उन्हें अस्पताल परिसर में स्थित चिकित्सकों के आवासों के पास सहित पूर्व में निर्माणाधीन चिकित्सालय भवन में लगे झाड़ झंखाड, टुटी हुई बाऊण्ड्री वाल, अस्पताल परिसर में जगह जगह लगे हुए कुड़ो के ढेर नही दिखाई देते और ना ही उसके निदान के लिए कोई ध्यान ही देते हैं। अस्पताल परिसर में विगत कई महीनों से लगातार जहरीले जन्तुओं के मिलने से स्वास्थ्य कर्मी दहशत में है । सोमवार को परिसर में घूमते हुए कोबरा साँप को देख लोग भागने लगे । फार्मासिस्ट अजय कुमार सिंह ने जान जोखिम में डालकर उक्त सांप को पकड़ कर दूर छोड़ दिया । जिससे लोगों ने राहत की सांस लिया।