देवरिया।आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में माननीय प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग एस.वी.एस. रंगाराव की अध्यक्षता में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र जनपद देवरिया-कुशीनगर के 32 मतदान स्थलों पर तैनात समस्त माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक हुई। बैठक में प्रेक्षक एसवीएस रंगाराव ने आगामी चुनाव को निष्पक्ष पारदर्शी एवं स्वतंत्र रुप से संपन्न कराने के संबंध में माइक्रो ऑब्जर्वरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में माइक्रो ऑब्ज़र्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे मतदान से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि पर सूक्ष्म निगाह रखकर निर्वाचन आयोग को अवगत कराते हैं।प्रेक्षक महोदय ने समस्त माइक्रो माइक्रो ऑब्जर्वरों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार समस्त रिपोर्टिंग सीधे उन्हें करें। माइक्रो ऑब्जर्वरों को पोलिंग पार्टी की रवानगी के बाद समस्त चुनाव प्रक्रिया में पर्यवेक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है। मतदान के दिन पूरी प्रक्रिया के दौरान तटस्थ रहना है और अनुलग्नक-2 के निर्धारित प्रारूप पर बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट जमा करनी है। उन्होंने कुशीनगर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे समस्त माइक्रो ऑब्जर्वरों की रिपोर्ट एकत्रित करके उनके लाइजन ऑफिसर को उपलब्ध कराएंगे। बैठक में एडीएम (प्रशासन)/ सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कुँवर पंकज, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) कुशीनगर देवी दयाल वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी/लाइजन अफसर प्रेक्षक कृष्णकांत राय सहित विभिन्न अधिकारी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post