आग से 65 बीघे गेंहू की फसल राख

चित्रकूट। पाठा क्षेत्र में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। खेत पर खड़ी लगभग 65 बीघे की फसल में अचानक लगने से अफरा तफरी मच गई। देखते-दख्ेाते पूरी फसल आग के हवाले हो गई। सूचना पर एसडीएम राजस्व टीम के साथ पहुंचकर नुकसान का आंकलन कराया है। दमकल टीम के विलंब से पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष रहा।
ये अग्निकांड मानिकपुर थाना क्षेत्र के नागर गांव में रविवार को दोपहर करीब 12ः30 बजे हुई। बताया गया कि लल्लू, कुन्नीलाल, सुंदरलाल कोरी, भगवानदास, दिन्नीलाल, सोनूलाल, भइयालाल सबिता, प्रकाश, छितानी, कामता, कल्लू, बलराम, कृष्ण कुमार, शिवऔतार आदि लगभग एक दर्जन किसानों की खेत पर गेंहू की फसल में आग लग गई। यह देख किसानों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीण आग बुझाने को मशक्कत करते रहे। एसडीएम, पुलिस, व दमकल टीम को भी जानकारी दी। खड़ी फसल धू-धूकर जल रही थी। किसान गुहार लगाते रहे। बताया गया कि लगभग 65 बीघे में गेहू की फसल थी। कुछ ही फसल किसान काट पाए थे। आग से लगभग 512 कुन्तल गेंहू जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने राजस्व टीम से नुकसान का आकलन कराया है। किसानों को भरोसा दिया कि शासन से मुआवजा दिलाया जाएगा। बताया कि लगभग दस लाख का नुकसान हुआ है।