वॉट्सऐप से जुड़ रहे हैं जबरदस्त फीचर

नई दिल्ली । आप काफी समय से सुन रहे होंगे कि वॉट्सऐप अब कई सारे डिवाइसेज पर एक साथ काम करेगा और वॉट्सऐप पर ही अब इंस्टाग्राम रील्स वीडियो भी दिखने लगेंगे। ये सारी बातें बहुत जल्द हकीकत हो जाएंगी और आपका वॉट्सऐप सिर्फ चैटिंग के लिए नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट का भी एक प्रमुख जरिया बन जाएगा। आने वाले समय में वॉट्सऐप के जो खास फीचर्स जुड़ रहे हैं, उनमें‘इंस्टाग्राम रील्स ऑन वॉट्सऐप’ बेहद जबरदस्त है। इस फीचर के जुड़ने के बाद आपको वॉट्सऐप पर ही एक सेक्शन दिख जाएगा, जिसमें आप दुनियाभर के कंटेंट क्रिएटर्स के एंटरटेनिंग रील्स वीडियो देख पाएंगे। चूंकि वॉट्सऐप अब फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी है, ऐसे में इंटिग्रेशन प्रोसेस के तहत अब एक ही प्लैटफॉर्म पर बहुत कुछ दिखेंगी। वॉट्सऐप के एक अपकमिंग फीचर में वॉट्सऐप लॉगआउट भी बेहद खास है। इसमें कुछ ऐसा होगा कि आप अगर किसी जरूरी काम में बिजी हैं और बार-बार आ रहे वॉट्सऐप नोटिफिकेशन से परेशान हो रहे हैं तो कुछ समय के लिए आप वॉट्सऐप को लॉग आउट कर सकेंगे। यह काफी रोचक फीचर है। वॉट्सऐप पर जिस एक खास फीचर का लंबे समय से इंतजार हो रहा है, वो मल्टी ‎डिवाइस सपोर्ट फीचर है, जिसमें आपका एक वॉट्सऐप नंबर कई डिवाइस पर एक साथ चल पाएगा। यह जरूरी भी है और नहीं भी जरूरी है, क्योंकि एक साथ उन्हें कमांड करना कुछ यूजर्स के लिए आसान बिल्कुल नहीं होगा। आने वाले समय में वॉट्सऐप के ऑडियो सेक्शन की स्पीड कंट्रोल करने से जुड़ा एक रोचक फीचर आ रहा है, जिसमें आप अपनी वॉयस की स्पीड बढ़ा या घटा सकते हैं। वॉट्सऐप में इस साल ज्वाइन ‎मिस्ड ग्रुप काल्स फीचर भी जुड़ने वाला है, जो कि आप अबतक ज़ूम या मीट समेत अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिग ऐप में देखते होंगे। आने वाले समय में आप वॉट्सऐप में भी यह फीचर देख पाएंगे, जिससे आप कोई जरूरी वीडियो कॉल मिस करने से बच सकेंगे। मालूम हो ‎कि अब आने वाले समय में भी वॉट्सऐप में कई शानदार फीचर्स जुड़ने वाले हैं, जिनसे यूजर्स को तो लाभ होगा ही, साथ ही उनके चैट और वीडियो डेटा के साथ ही वॉट्सऐप पर शेयर डॉक्यूमेंट्स की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी।