कलश स्थापना के साथ घर-घर पूजी गई मां दुर्गा

कौशांबी | नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरे जिले में भक्त मां दुर्गा की भक्ति में लीन हो गए हैं चारों और मां के जयकारे लग रहे हैं मंदिर में घंटा घड़ियाल शंख कीर्तन भजन की आवाज सुनाई पड़ रही है चारों और मां का जयकारा हो रहा है शनिवार को सुबह से ही मां के भक्तों ने गंगा यमुना नदी में स्नान कर देवी मंदिरों में मां को जल चढ़ाया है देवी मंदिरों में सुबह से महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ लग गई देवी मंदिरों में देर शाम तक लगातार भक्तों का मेला लगा रहा कड़ा धाम स्थित सिद्धपीठ मां शीतला माता के मंदिर में सुबह से ही महिला पुरुष भक्त की भारी भीड़ मां के दर्शन पाने को आतुर रही इसी तरह मंझनपुर कस्बा स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में भी सुबह से महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ लगी रही मां का दर्शन पाने के लिए भक्त लालायित रहे नवरात्र के प्रथम दिन घर-घर में कलश स्थापना कर मां के भक्तों ने मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा की नवरात्रि के पावन पर्व के चलते विभिन्न गंगा और यमुना नदी के विभिन्न घाटों में गंगा यमुना स्नान करने वाले भक्तों की भीड़ लगी रही जिससे प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति भी बनी रही।