विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के अन्तर्गत 30 अप्रैल तक चलेगा चूहा एवं छछूंदर नियंत्रण कार्यक्रम

देवरिया । जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा ने बताया है कि जनपद देवरिया में जे०ई० / ए०ई०एस० रोग की रोकथाम हेतु विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के अन्तर्गत चूहा एवं छछूंदर नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जायेगा जो आज से 30 अप्रैल तक चलेगा। अभियान के अन्तर्गत निम्नानुसार कार्यक्रम चलाकर समस्त कृषकों / जनसमुदाय को रोग से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जागरूक किया जायेगा।चूहा नियंत्रण का साप्ताहिक कार्यक्रम कृषको द्वारा खेतो/ फसल क्षेत्रों में साप्ताहिक कार्यक्रम चलाकर चूहों पर नियंत्रण किया जा सकता है। चूहा नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत तिथिवार किये जाने वाले कार्य प्रथम दिन क्षेत्र भ्रमण एवं कार्यस्थल की पहचान करना । दूसरा दिन-खेत / क्षेत्र का निरीक्षण एवं बिलों को बन्द करते हुये चिन्हित कर झण्डे लगाये । तीसरा दिन-खेत / क्षेत्र का निरीक्षण कर जो बिल बन्द हो वहा झण्डे हटा दे,जहा पर बिल खुले पाये यहां पर झण्डा लगे रहने दे खुले बिल में एक भाग सरसों का तेल एवं 48 भाग भुना चना/गेहू/ चावल आदि से बने चारे को बिना जहर मिलाये बिल में रखे । चौधा दिन-बिलों का निरीक्षण कर बिना जहर का चारा पुन रखे।पाचवा दिन-जिंक फास्फाईड 80 प्रतिशत की 01 ग्राम मात्रा को 01 ग्राम सरसों तेल व 48 ग्राम भुना चना /गेहूं आदि से बने चारे को बिल में रखें। छठवा दिन-दिलों का निरीक्षण करें तथा मरे चूहों को एकत्र कर जमीन में गाड़ दे। सातवा दिन-बिलो को पुनः बन्द कर दे। अगले दिन यदि बिल खुले पायें जाए तो कार्यक्रम पुन अपनाये |