कठोर परिश्रम से ही मिलती हैं ऊंचाईयां: इरम जाफरी

फतेहपुर। प्लेवे इंग्लिश स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल मिलते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेधावी छात्रों को विद्यालय प्रबंध पत्र ने मेडल देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या ने कहा कि कठोर परिश्रम से ही ऊंचाईयां मिलती हैं। सभी छात्र-छात्राएं आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहें। वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह के दौरान विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्टाफ ने हिस्सा लिया। नर्सरी में ओम दीक्षित ने 98 प्रतिशत, केजी-ए में जैनब ने 97 प्रतिशत, केजी-बी में अनीमा वर्मा ने 98 प्रतिषत, 1-ए में हर्षित राजपूत ने 96 प्रतिशत, 1-बी में नूर फातिमा 92 प्रतिशत, 2-ए में देवांश खत्री 93 प्रतिशत, 2-बी में दिव्यांश 91 प्रतिशत, 3-ए में पूर्निका सिंह 94 प्रतिशत, 3-बी में रवि शुक्ला 96 प्रतिशत, 4-ए में वैभव 95 प्रतिशत, 4-बी में इलमा हफीज 95 प्रतिशत, 5-ए में यश श्रीवास्तव 98 प्रतिशत, 5-बी में तौहीद रजा 95 प्रतिशत, 6-ए में अंबर बाजपेई 98 प्रतिशत, 6-बी में इंदू 97 प्रतिशत, 7-ए में सोनल कसौधन 99 प्रतिशत, 7-बी में शौर्य पटेल 91 प्रतिशत, 8-ए में आद्या श्रीवास्तव 97 प्रतिशत, 8-बी में प्राची 89 प्रतिशत, 9-ए में मयंक प्रताप सिंह 94 प्रतिशत, 9-बी अशद खान 66 प्रतिशत, 11-ए में आदित्य वर्मा 86 प्रतिशत व 11 बी में श्रेया ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टाप किया। प्रधानाचार्य इरम जाफरी ने बच्चों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि कठोर परिश्रम से ही सफलता की ऊंचाईयां मिलती हैं। इसलिए सभी बच्चे आगे भी कड़ी मेहनत करके अपना व स्कूल का नाम रोशन करें। उप प्रधानाचार्य शाहिद अख्तर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हें माता-पिता एवं विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।