डाक्टरों के नदारद होने पर विधायक नाराज

चित्रकूट। सपा के सदर विधायक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान कई डाक्टर नदारद मिले। इस पर सीएमएस से कहा कि ओपीडी में डाक्टर बैठ कर इलाज नहीं कर रहे। वार्डों में सीसीटीवी लगवाएं। मेडिकल स्टोर में सभी दवाएं उपलब्ध रहें।शुक्रवार को सपा विधायक अनिल सिंह पटेल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। डाक्टरों के नदारद होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं दुरुस्त रहना चाहिए। अन्यथा की दशा में धरने में बैठने को बाध्य होंगें। सवेरे आठ बजे से ओपीडी में बैठ कर मरीजों को देखें। बीच में वार्डों में जाकर जांच करें। सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहें। जनरेटर, सीसीटीवी, ठंडा पेयजल आदि इंतजाम कराएं। मरीजों को नाश्ता व भोजन गुणवत्तापरक मिले। किसी भी प्रकरण पर रुपयों का लेनदेन न हो। चेताया कि शीघ्र सुधार न हुआ तो पत्र लिखेंगें। इसके बाद उन्होंने सोनेपुर स्थित कैम्प कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनकर निदान का भरोसा दिया है।