बेसिक शिक्षा ही है सामाजिक विकास का मूल आधार-रंगीले प्रसाद

सकलडीहा(चन्दौली)। व्यक्ति के सामाजिक विकास में बेसिक शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जो उसे आगे बढ़ने के मार्ग को प्रशस्त करता है। इसलिए यही सामाजिक शिक्षा का मूल आधार माना गया है।  यह उक्त  विचार बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय सराय पकवान में कक्षा आठ के उत्तीर्ण विद्यार्थियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधानाध्यपक रंगीले प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। आगे कहा कि विश्वव्यापी करोना के चलते कक्षाएं प्रभावित हुई हैं। लेकिन सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग के साथ शिक्षकों के प्रयास से शिक्षा के गुणवत्ता में कोई फर्क नही पड़ा है। वहीं समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में इंचार्ज प्रधानाध्यापक गीता गुप्ता ने विद्यार्थियों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि जूनियर की शिक्षा ग्रहण के बाद अब आप लोग हाईस्कूल की शिक्षा ग्रहण हेतु प्रवेश लेंगे। मेरी यही शुभकामनाएं हैं कि आप लोग निरन्तर अपने जीवन को सफलता के मार्ग पर ले जाएं। लेकिन यह तभी सम्भव है जब आप लोग शिक्षा के ओर उन्मुख बने रहेंगे। आगे सहायक अध्यापिका ऐश्वर्या गुप्ता ने कहा कि एक कक्षा से दूसरे कक्षा में जाना यह एक प्रक्रिया है। लेकिन पूर्व की कक्षाओं से हमेशा सीखना चाहिए। इससे आप लोगों के विद्यार्थी जीवन मे निखार आता रहेगा। विदाई समारोह में कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं को तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर यशवंत सिंह, हरिओम यादव, लता देवी, सुषमा यादव आदि शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दिया। समारोह में तुलसी पांडेय,रिया पांडेय, अंजलि, गुलबानो, प्रतिमा, सुचित्रा पांडेय, राहुल,शिवानन्द आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक विपिन बिहारी यादव ने किया।