कोरगी बालू साइड पर अवैध खनन में दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दुद्धी(सोनभद्र)। कोरगी बालू साइड पर अवैध बालू खनन के मामले में पुलिस ने पट्टाधारक समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी की अगुवाई में कोरगी बालू साइड पर पहुंची प्रशासनिक दस्ते को देख खननकर्ता समेत दर्जनों वाहन चालक अपनी गाड़ी नदी में छोड़कर फरार हो गये थे। बताया जाता है कि काश्त की जमीन से बालू खनन के लिए पट्टा कराया गया था। लेकिन नियमों की अनदेखी कर,बीच नदी से धड़ल्ले से बालू का खनन किया जा रहा था। सूत्रों की मानें तो पट्टाधारक मात्र एक मोहरा है।इसके पीछे असली चेहरा कोई और है, जो जांच का विषय है।इस संबंध में विंढमगंज थानाध्यक्ष सूर्यभान राम ने बताया कि गुरुवार को कोरगी बालू साइड पर हुई छापेमारी में दस अज्ञात ट्रक चालकों समेत अवैध खनन में लगे लोगों के विरुद्ध अवैध खनन एवं बालू चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।