जनसेवा के लिए लगाया प्याऊ

जौनपुर। जल ही जीवन है। जल का संरक्षण और सही उपयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। पानी को व्यर्थ न बहायें। भीषण गर्मी में यही जल लोगों की प्यास बुझाता है। हम सभी को गर्मी के मौसम में जगह-जगह निःशुल्क प्याऊ लगाना चाहिये जिससे आमजन प्यास लगने पर आसानी से अपनी प्यास बुझा सके। यह बात शुक्रवार को अहियापुर तिराहे पर लायन्स क्लब सूरज के अध्यक्ष नसीम अख्तर ने निःशुल्क प्याऊ के शुभारंभ मौके पर कही। कार्यक्रम के संयोजक संतोष साहू बच्चा ने कहाकि राहगीरों के साथ ही जिला अस्पताल आने जाने वाले मरीजों के तीमारदारों को भी निःशुल्क पेयजल मिल सकेगा। यहां उन्होंने अपने हाथों से रिक्शा, ठेला वालों से लेकर राहगीरों को मिठाई, गुड़ आदि बांटकर पानी पिलाया। उन्होंने बताया कि यह प्याऊ पूरी गर्मी तक लगा रहेगा। सचिव आनन्द स्वरूप, त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्य, ईश्वर चन्द मोदनवाल, डा. समीर दुबे, विकास साहू विक्की, विजय कृष्ण साहू, अनिरूद्ध अग्रहरि आदि क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।