देशी शराब की दुकान हटाने पर अड़े ग्रामीण

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के उमरपुर में देशी शराब की दुकान को हटाने को लेकर ग्रामीण एकजुट होकर नारेबाजी करने लगे। महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए यहां से देशी शराब की दुकान हटाया जाय। उन्होंने बताया कि यदि दुकान नहीं हटा तो हम लोग आगे भी नारेबाजी करेंगे और दुकान नहीं खुलने देंगे। लोगों ने ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम से उमरपुर ग्राम प्रधान को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि शिवगुलामगंज-लाला बाजार रोड पर स्थित उमरपुर में देशी शराब की दुकान से ग्रामीण खफा है। आस-पास की महिलाएं परेशान रहती हैं। साथ ही आये दिन अनावश्यक रूप से लोगों के बीच झगड़ा और गाली-गलौज होता रहता है। देशी शराब की दुकान गांव में होने से कम उम्र के बच्चे भी इसका सेवन करने लगे हैं जिसके कारण उन बच्चों का भविष्य अन्धकार में डूब रहा है। ग्राम प्रधान उमरपुर विजय बहादुर यादव, बृजेश यादव, डा. विनोद यादव, सतीश यादव, बंशराज शर्मा, जगत नरायन विश्वकर्मा, समर बहादुर यादव, विकास यादव, दीपक, पंचम यादव, रमेश यादव, रेखा, सुनीता, प्रभावती, शान्ति, अनीता, चंद्रावती देवी, जड़ावती देवी, कान्ती, कुन्ती देवी, सुदामा देवी, मुन्नी देवी, शिला देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।