अभिषेक की सफलतम फिल्म साबित होगी गंगा राम चौधरी

मुंबई । ओटीटी प्लेटफार्म पर अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर की दसवीं का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद यह साफ नजर आ रहा है कि अभिषेक बच्चन की यह एक और सफलतम फिल्म साबित होने जा रही है। ट्रेलर के बाद दर्शक अब 7 अप्रेल को इंतजार कर रहे हैं जिस दिन फिल्म दो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होगी। दसवीं एक सामाजिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। ट्रेलर की शुरुआत अभिषेक बच्चन को एक मुख्यमंत्री गंगा राम चौधरी के रूप में पेश किए जाने से होती है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है। उनकी अनुपस्थिति में, उनकी पत्नी, निम्रत कौर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालती हैं। यामी गौतम एक पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं जो झलक ट्रेलर में उनकी दिखाई गई है उसे देखकर कहा जा सकता है उनका अभिनय अपने साथी सितारों पर भारी पडऩे वाला है। 2 मिनट 37 सेकेंड के ट्रेलर में अभिषेक के जेल के सफर को दिखाया गया है और बताया गया है कि कैसे उसने अपने एक सपने को पूरा करने का फैसला किया: 10वीं कक्षा खत्म करने का। दसवीं एक अशिक्षित राजनेता के जीवन पर आधारित है, जिसका नाम गंगा राम चौधरी है, जो जेल से अपनी 10वीं की परीक्षा देना चाहता है। गंगा राम चौधरी के अपने चरित्र का परिचय देते हुए, जहां उन्हें हरे रंग की पगड़ी पहने और देसी लुक में देखा जा सकता है, अभिषेक ने लिखा, चौधराहट की पगड़ी अपनी शान है, गंगा राम चौधरी हमारा नाम है। कल आ रहे हैं आप सब से मिलने ट्रेलर के साथ। वहीं दूसरी ओर इस ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि यह गत वर्ष ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित हुई हुमा कुरैशी की फिल्म महारानी की नकल नजर आ रही है। गौरतलब है कि गत वर्ष ओटीटी पर हुमा कुरैशी की फिल्म महारानी का प्रदर्शन हुआ था जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के राजनीतिक उठापटक पर आधारित थी। अभिषेक बच्चन की दसवीं का कथानक भी कमोबेश कुछ वैसा ही है। बता दें कि ओटीटी प्लेटफार्म ने बॉलीवुड के कई असफल सितारों को सफलता का स्वाद चखाया है। ऐसे ही सितारों में शामिल रहे हैं अभिषेक बच्चन जो बड़े परदे पर तो कोई उल्लेखनीय सफलता प्राप्त नहीं कर पाए हैं लेकिन आजकल वो ओटीटी पर जरूर दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफल हो रहे हैं।