मुंबई । कोलकाता नाइट राइडर्स को 128 रनों पर सिमटने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पिनर वानिंदु हसरंगा का बड़ा योगदान रहा। हसरंगा ने 20 रन देकर चार विकेट झटके, इसकारण वह मैन ऑफ द मैच भी रहे। हसरंगा को प्रत्येक विकेट मिलने के बाद यूनिक सेलिब्रेशन मनाते हुए देखा गया। मैन ऑफ द मैच बनने के बाद आखिरकार हसरंगा ने खुलासा किया कि वह ब्राजीली फुटबॉलर नेमार के बड़े फैंन हैं। नेमार भी गोल करने के बाद ऐसे ही सेलिब्रेशन मनाते हैं, इसकारण उन्होंने भी इसतरह का सेलिब्रेशन मनाया। हसरंगा ने इस दौरान अपनी बॉलिंग पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं आज बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास नहीं कर पाया लेकिन अच्छा लगा कि गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाने में सफल रहा। पहले पारी में ओस के कारण गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन जब मैं खेलने जाता हूं, तब कोई दबाव नहीं लेता। इसलिए मुझे लगता है कि मुझे सफलता मिली। हसरंगा ने इस दौरान पर्पल कैप पहनकर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा- मैं पर्पल टोपी पहनकर बहुत खुश हूं। इस तरह के विकेट बहुत अच्छे होते हैं। बाउंड्री बहुत छोटी होती है। मैंने आज अपनी सामान्य लेंथ से गेंदबाजी की और डॉट बॉल डालने की कोशिश की। इसने अच्छा काम किया मुझे विकेट मिले। आज श्रेयस अय्यर का विकेट निकालने सबसे बढिय़ा था। यहां फील्डिंग मुश्किल थी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post