नई दिल्ली । वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से नए वित्त वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, सोने का रेट अब भी 51 हजार के ऊपर बना हुआ है। शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.41 फीसदी गिरकर 51,954 रुपए प्रति दस ग्राम पर रह गई है, वहीं चांदी के दाम में 0.27 फीसदी की कमी आई है। इसके बाद चांदी का भाव टूटकर 67,306 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। विदेशी बाजार में शुक्रवार सुबह सोने का हाजिर भाव 0.10 फीसदी बढ़कर 1,938.85 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। हालांकि, चांदी का रेट 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 25 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है। एक दिन पहले विदेशी बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल आया था। विशेषज्ञों का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त होने के बाद पीली धातु की मांग में कमी आएगी और कीमतें और भी नीचे जा सकती हैं। अनुमान है कि अगले 50 दिनों में सोने का हाजिर भाव 1,892 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। चांदी भी 24 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहने का अनुमान है। भारतीय बाजार में चांदी 66,550 रुपए के आसपास ट्रेडिंग करने का अनुमान है, जबकि सोना 50,550 रुपए तक सस्ता हो सकता है। गौरतलब है कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post