तोड़फोड़ के विरोध में आप का प्रदर्शन

चित्रकूट। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर हुई तोड़फोड़ के विरोध में जुलूस निकाल भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा है।गुरुवार को आप के जिलाध्यक्ष संतोषीलाल शुक्ल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ के विरोध में कचहरी परिसर से जुलूस निकाला। मुख्य मार्गों से नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। यहां राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा है। सौपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि भाजपा सोची समझी चाल के तहत जानलेवा हमला व अराजकतत्वों से तोड़फोड़ कराया है। पंजाब में करारी हार का बदला लिया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए। दिल्ली पुलिस भी उपद्रव रोकने के बजाए अंदर तक ले गई। आम आदमी पार्टी लोकतंत्र में विश्वास करने वाली पार्टी है। मांग किया कि मामले में शामिल दोषियों के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जाए। इस मौके पर कमलेश पटेल, सुशील सिंह पटेल, श्यामबाबू त्रिपाठी, दिलीप सिंह, अंकित सिंह, अनिल शुक्ला, सूरज श्रीवास्तव, गया प्रसाद, संतोष गुप्ता, लवलेश केसरवानी, विनय कुमार, कुबेर प्रसाद पाल, नरेन्द्र चक्रवर्ती, शिवकमलेश यादव, अमर सिंह चैहान, राजकुमार ओझा, कंचन पटेल आदि मौजूद रहे।