बांदा। फसल की थ्रेसरिंग करने के बाद धूप से बचने के लिए ट्रैक्टर चालक पेड़ के नीचे बैठ गया। वहीं से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने बांदा बबेरू मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। बाद में उप जिलाधिकारी के मुआवजे और बिजली विभाग पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खुल सका।मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली बबेरू क्षेत्र के मुरवल गांव निवासी प्रीतम वर्मा (30) पुत्र शिवमंगल ट्रैक्टर चलाता था। वह गुरुवार की सुबह एक महाविद्यालय के समीप स्थित खेत में फसल की थ्रेसरिंग करने गया था। थ्रेसरिंग करने के बाद तेज धूप से बचने के लिए वह बबूल के पेड़ के नीचे बैठ गया। इसी बीच ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के झूलते तारों से करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई, लेकिन तब तक प्रीतम दम तोड़ चुका था। ग्रामीणों का कहना है कि झूलते हुए तारों को ठीक करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई, लेकिन अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर बांदा-बबेरू मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post