रूल नही विकास का रोल है हमारा काम-सदर सांसद

देवरिया | भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंचायतों के विकास के लिये हर प्रकार के कदम उठा रही है।पंचायतों के माध्यम से भाजपा सरकार विकास कार्य को गांव और मुहल्लों तक पहुचाने का काम कर रही है।जिससे आज देश और प्रदेश में विकास का एक नया कीर्तिमान बन रहा है।  उक्त बातें सदर सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी ने भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ द्वारा देवरिया, बैतालपुर और गौरीबाजार के ग्राम प्रधानों,बीडीसी सदस्यों तथा सभासदों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा।उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रूल करने के लिये सरकार में नही आते बल्कि रोल करने करने के लिये आते है और हमारा रोल क्या है अब विकास का,एक ऐसा विकास जो बिना भेदभाव के सर्व समाज के हित मे हो।इसी विकास के रोल को और गति देने के लिये भाजपा ने एक और कर्मठी कार्यकर्ता डॉ. रतनपाल सिंह को स्थानीय निकाय चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाकर भेजा है।अब हमारा रोल यह है कि इस विकास को और मजबूत करने के लिये भाजपा प्रत्याशी रतनपाल सिंह को चुने जिससे ये पंचायतों के विकास में अपना रोल अदा कर सके।  एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पंचायतों को सशक्त करने में एक बहुत बड़ी भूमिका स्थानीय निकाय का भी है।इसलिये स्थानीय निकाय की बागडोर भाजपा के साथ मे सौपेंगे तो प्रदेश और देश मे सरकार होने के नाते पंचायतों के विकास कार्यो में गति लाने में सुविधा रहेगी।आप सभी के लिये तो सुखद बात है कि भाजपा ने एक ऐसे व्यक्तित्व रतनपाल सिंह को आपके बीच भेजा है जो हमेशा जनहित में समर्पित रहते है।