एमएलसी चुनाव में जीत के लिए वोट सहेजने में जुटे भाजपा प्रत्याशी

फतेहपुर। विधानपरिषद स्थानीय निकाय की रिक्त कानपुर-फ़तेहपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी अविनाश सिंह चैहान की जीत सुनिश्चित कराने के लिए पार्टी कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। जिसके क्रम में एक-एक वोटर से संवाद कर उसे पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिये लगातार बैठक कर जीत सुनिश्चित करने की रणनीति तय की जा रही है।गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से एमएलसी प्रत्याशी बनाए गए अविनाश सिंह चैहान की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अजय पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, जिला प्रभारी व क्षेत्रीय मंत्री राम किशोर साहू, जिला संयोजक दिनेश बाजपेई, सह आयोजक डॉ देवाशीष पटेल, अजय पाल ने मुरादीपुर स्थित एक होटल में मलवां ब्लाक की बैठक की। जिसके पश्चात अल्लीपुर स्थित एक मैरिज गार्डेन में तेलियानी विकास खंड की बैठक वहीं नगर पालिका सभासदों की बैठक शादीपुर स्थित एक होटल में की गई। जबकि जिला पंचायत सदस्यों के साथ संवाद का कार्यक्रम शांतिनगर स्थित ठाकुर युवराज सिंह डिग्री कालेज में आयोजित किया गया। जहां सदस्यों से केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कार्यकाल एवं विकास परख योजनाओं के अलावा प्रदेश के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का संदेश दिया गया। भाजपा एमएलसी प्रत्याशी अविनाश सिंह चैहान द्वारा जन आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत सदस्यों को अंग वस्त्र भेंटकर कर परिचय प्राप्त किया। पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए वरीयता क्रम में एक लिखने का आग्रह किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी, शिव प्रताप सिंह राठौर, मनोज गुप्ता, मोहर सिंह पटेल, राकेश प्रजापति, मो सलमान, मुन्ना सिंह, हिमांशु त्रिपाठी आदि रहे।