फतेहपुर। एनएच इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 2021-22 के प्रगति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अशोक तपस्वी ने शिरकत करते हुए विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।गुरुवार को शहर के लखनऊ बाईपास स्थित शहीद हिकमतउल्ला नगर में एनएच इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंड्री स्कूल में प्रगति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक तपस्वी का विद्यालय की छात्रों ने तिलक लगाकर व प्रबंधक मौलाना मो. उमर शरीफ एवं प्रधानाचार्य प्रज्ञा प्रतीक शुक्ल ने पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया तत्पश्चात कक्षा में विशिष्ट और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड, प्रशस्ति-पत्र और मेडल मुख्य अतिथि व अभिभावक अतिथियों के द्वारा प्रदान किये गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा और अनुशासन के संयुक्त होने पर अच्छे परिणाम आने के बारे में बताया और उपस्थित सभी जनों को हेलमेट लगाने व सीट बेल्ट का प्रयोग करने पर जोर दिया। प्रधानाचार्य प्रतीक शुक्ल ने शिक्षा की गुणवत्ता और आवश्यकता पर जोर दिया। विद्यालय खेल शिक्षा और कंप्यूटर कोडिंग शिक्षा की शुरुआत होने की जानकारी दी। शिक्षक अजय अग्निहोत्री ने अपने भाषण में बच्चों को मेहनत करने पर जोर दिया। प्रबंधक मौलाना उमर शरीफ मज़ाहिरी ने सभी मुख्य अतिथि व सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षा के प्रसार पर जोर दिया। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. उमैर, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका अनिमेष श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, अफजाल, शिफा, उफ़क, तंजीला आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की व्यवस्था में सहयोग किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post