जनपद जौनपुर।समाजसेवी राजेश कुमार ने एक वृद्ध व्यक्ति को वृद्धाश्रम पहुंचवाया जो दो-तीन दिन से सड़क के किनारे पड़ा था । समाज सेवी ने बताया कि वे विकलाँग बच्चों के लिए साईबर कैफे में कुछ जरुरी कागज तैयार करा रहे थे।तभी सन्दीप शुक्ल नामक व्यक्ति का फोन आया उन्होनें बताया कि बी0आर0पी0 इंटर कॉलेज गेट के सामने एक असहाय लावारिश वृद्ध व्यक्ति दो-तीन दिन से पड़े हुए है , जैसे ही उन्हें यह पता लगा वे तत्काल अपना काम छोड़ कर वृद्ध व्यक्ति की मदद में निकल पड़े वहां पहुच कर देखा की वो जमीन पर पड़े है, फिर वे उस वृद्ध व्यक्ति को उठा कर एक कुर्सी पर बैठाया, उनका हाथ ,पैर , मुंह धुलाया और कुछ खिलाने पिलाने का प्रयास किया परन्तु वे असफल रहें, फिर वे वृद्धआश्रम से पंकज को बुलाकर वृद्धआश्रम भेजा, जो सच्ची मानवता का मिसाल प्रतीत हुआ वहां खड़े लोगों ने जब राजेश जी से सराहना की तो उन्होंने लोगों से बताया कि उन्हें इस पुण्य कार्य को कर के बहुत खुशी मिली कि वे जिस बी आर पी इंटर कॉलेज से शिक्षा- दीक्षा ग्रहण की है उसी गेट के सामने आज मुझे एक लावारिश असहाय बूढ़े बाबा की सहायता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस पूरे विशेष मानव सेवा मे समाज सेवी प्रमोद माली का बहुत सहयोग मिला।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post