नवरात्रि पर्व पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का अधीनस्थों को एसपी ने दिया निर्देश

कौशाम्बी | नवरात्रि पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कड़ा धाम शीतला माता की मंदिर का निरीक्षण करने के बाद अधीनस्थों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि नवरात्रि पर्व पर देवी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां कर ली जाए उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पर्व पर देवी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व पर मां शीतला मंदिर में दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी निर्धारित कर दी जाए जिससे नवरात्रि में दर्शन के दौरान वाहनों का जाम न लग सके बताते चलें कि नवरात्रि के पर्व पर कड़ा धाम स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मां शीतला देवी के मंदिर में लाखों भक्तों का जमावड़ा लगता है जिससे भीड़ के साथ-साथ वाहनों का लंबा जाम लग जाता है भीड़ और वाहनों के लंबे जाम की व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अभी से अधीनस्थों को निर्देश दे दिए हैं ।जानकारी के मुताबिक आगामी नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा माँ शीतला मंदिर कड़ाधाम का मंगलवार की रात्रि को निरीक्षण किया व नवराति पर्व को लेकर विशेष सतकर्ता बरतने के निर्देश दिए साथ ही सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नवरात्रि पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश नही की जाएगी लापरवाही करने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।