पिपरी और चरवा थाने का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी | कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा चायल सर्किल क्षेत्र के चरवा और पिपरी थाने का मंगलवार की रात्रि को औचक निरीक्षण किया गया है पिपरी थाने के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मालखाना शस्त्रागार और अभिलेखों का मुआयना किया है निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश मातहतों को दिए हैं उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों को समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किया जाए उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि फरियादियों को गुणवत्तापूर्ण त्वरित न्याय मिले और इसका शत-प्रतिशत कड़ाई से पालन किया जाए।क्षेत्राधिकारी चायल के साथ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मंगलवार की रात्रि को चरवा थाने का भी निरीक्षण किया वहां उन्होंने माल खाना शस्त्रागार और अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं थाना पिपरी व थाना चरवा में थाने के सभी विवेचकों का अर्दली रूम का निरीक्षण किया और लम्बित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।