लखनऊ में फिर चला बाबा का बुलडोजर

लखनऊ।यूपी में दोबारा योगी सरकार बनने के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। बुधवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज में बालू अड्डे के पास बनी अवैध बिल्डिंग पर स्क्। का बुलडोजर चला। बिना नक्शा पास कराए ही सपा विधायक के भतीजे द्वारा बनाई गई सात मंजिला बिल्डिंग को प्रशासन ने ध्वस्त किया।स्क्। के अपर सचिव का कहना है कि ये बिल्डिंग गैरकानूनी थी, प्राधिकरण से इसका कोई नक्शा पास नहीं हुआ था। आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। बिल्डिंग का निर्माण 2016 में शुरू हुआ, जिसके बाद 2 बार बिल्डिंग को प्राधिकरण ने सील भी किया था, फिर भी निर्माण कार्य चलता रहा।स्क्। के मुताबिक 15 हजार स्क्वायर फीट में 7 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था। यह बिल्डिंग सपा विधायक मंसूद हसन के भतीजे और बिल्डर सायमा याजदान की है। इनको पहले भी कई बार नोटिस दी जा चुकी है। इसके बावजूद निर्माण होता रहा, तो बिल्डिंग ध्वस्त की गई। मौके पर कोई हंगामा या विरोध न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई। इसके साथ ही एलडीए के तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।पिछले दो साल से यह अवैध निर्माण चल रहा था, 2 बार बिल्डिंग को प्राधिकरण ने सील भी किया था, फिर भी निर्माण कार्य चलता रहा। बिल्डर ने देखते ही देखते सात मंजिला इमारत तैयार कर लिया। इसमें करीब 40 फ्लैट तैयार किए गए है। बताया जा रहा है कि इसके 80 फीसदी फ्लैट बिक चुके हैं। इसमें 50 से 70 लाख रुपए में सौदा हुआ है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए से ज्यादा है।सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों को निर्माण के दौरान लगातार पैसा पहुंचता रहा। इसकी वजह से कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन अब शासन स्तर से दबाव बन गया है तो कार्रवाई हो रही है। एलडीए में कार्यरत एक बाबू ने बताया कि इसमें एलडीए के लोगों को करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा का पैसा ब्लैक मनी के तौर पर दिया गया है। इसकी वजह से यह निर्माण होता रहा। पिछले दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें 800 स्क्वायर फीट के मकान के लिए करीब पांच लाख रुपए की डिमांड थी। ऐसे में इस निर्माण में एक करोड़ से ज्यादा पैसा एलडीए को गया है।