सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में बुद्धवार को पानी की समस्याओं को लेकर कर्मा ब्लॉक के नागनार हरैया गांव के दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम ओ सी शैलेंद्र मिश्र को ज्ञापन सौंपा । वहीं ग्रामीण सुरेश कॉल विमल इंद्रावती राजदेव सिंह राधेश्याम श्यामरथी राजमणि कौशल्या नवाब अली सहित दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि कर्मा ब्लॉक मे हर वर्ष पानी की समस्या उठती है और उसका अभी तक कोई निजात नहीं हो पाया है अलवर ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर लगाते रह जाते हैं कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता जिससे उन्हें निराशा भुगतनी पड़ती है। बुद्धवार को ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर अपनी समस्या के निदान के लिए ज्ञापन सौपा । ग्रामीणों ने बताया कि जिले के ग्रामीण अंचलों में पेयजल का जबरदस्त संकट खड़ा हो गया है। राबटर््सगंज तहसील के करमा ब्लॉक के नागनार हरैया, सुकृत, तकिया राबटर््सगंज ब्लॉक के पसंही मझिगवां सहित तमाम गांवों में हैंडपंपों ने पानी छोड़ दिया है। पोखरे आदि सूख गए हैं। न तो लोगों के पीने के लिए पानी उपलब्ध है और न ही जानवरों के लिए। हैंडपंपों को तत्काल ठीक कराया जाय । जब तक हैण्डपम्प ठीक नहीं होते बत तक पीने के पानी का टैंकर से आपूर्ति करायी जाये। राबटर््सगंज तहसील के ग्राम चरकोनवां में आदिवासी गरीब जिन जमीनों पर कई पीढ़ियों से आबाद हैं और जोत कोड कर रहे हैं, उन पर वन विभाग गड्ढे खोद रहा है। कई आदिवासियों की खड़ी फसल बर्बाद कर दी गई है। ग्रामीणों ने इस कार्रवाई को तत्काल रोके जाने की मांग किया ताकि आदिवासियों को उनके कब्जे की जमीनों पर वनाधिकार कानून के तहत नाम दर्ज किया जाए।व. जिले के गांवों में गरीबों को जो आवास मिले हैं, उसकी मजदूरी की धनराशि अभी तक जारी नहीं की गई है जबकि आवास कभी के बन चुके हैं। ग्रामीणों ने मजदूरी की धनराशि शीघ्र दिलाने की मांग की।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post