अस्पताल व पार्क की प्रस्तावित भूमि का डीएम ने किया निरीक्षण

फतेहपुर। शहर के लखनऊ बाईपास स्थित पक्का तालाब के समीप अस्पताल व पार्क के लिए प्रस्तावित भूमि का बुधवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने औचक निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन की पैमाइश करा लें। अस्पताल व पार्क बनने के बाद सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाए। जिससे लोगांे को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने पक्का तालाब के पास प्रस्तावित भूमि पर बनने वाले अस्पताल व पार्क का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने जमीन की पैमाइस कराकर अस्पताल व पार्क की जमीन चिन्हित करने की बात कही। राजस्व टीम व कार्यदायी संस्था को आपस में समन्वय बनाकर अस्पताल और पार्क का निर्माण कराने की बात कही। उनका कहना रहा कि प्रत्येक बिंदुओ को अच्छी तरह से समझ लें। जिससे अस्पताल व पार्क बनाने में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। अस्पताल व पार्क बनने के बाद लोगो को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और नागरिको के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए नक्शा व आकलन का प्रोपोजल तैयार कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर न्यायिक नंद प्रकाश मौर्या, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र मिश्र सहित संबंधित उपस्थित रहे।