मंझनपुर तहसील में घर घर कोविड,संचारी रोग एवं टीबी के लक्षणों की खोजी की आयोजित हुई  बैठक

कौशाम्बी | उप जिला अधिकारी सभागार मंझनपुर में उप जिलाधिकारी  प्रखर उत्तम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अंतर विभागीय बैठक आयोजित की गई l बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार पटेल द्वारा बताया गया कि यह अभियान 2 अप्रैल.2022  से 30 अप्रैल 2022 तक चलाया जाएगा । इस दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती घर- घर जाकर समुदाय के लोगों को साफ सफाई एवं स्वच्छता तथा कोविड-19 लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान, टीवी के मरीजों की पहचान करके सूची बनाएगी । बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार पटेल, डॉक्टर शोएब अंसारी नोडल कार्यक्रम, बीपीएम अवनीश मिश्रा, बीसीपीएम घनश्याम पाल ब्लॉक मंझनपुर, सरसवा और कनैली के खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहेl