कौशाम्बी। कस्बा करारी स्थित मदरसा जामिया इम्दादुल उलूम मे वार्षिक अंकपत्र व पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य मो.इमरान ने की कार्यक्रम का शुभारंभ मौलाना शाहिद हसन ने पवित्र कुरआन से किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मो.इमरान ने इकत्तीस(31) मेधावी बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया तथा उनके अभिभावकों को मुबारकबाद दी और अन्य छात्र/छात्राओं से भविष्य में अच्छे अंक पाने की अपेक्षा की। मेधावी बच्चों में मुख्य रूप से मिदहत फातमा, शहनूर, मिस्बाह, रेशमा, तहजीब फातमा, हबीबा, अलअक्सा,फिजा, शीरीं फातमा, सितारा, मोहम्मद माज़,अलशिफा, अनम फातमा, नाज़रा, शिफा, मोहम्मद मेराज, उम्मे हबीबा,शाइस्ता, सायरीन, मोहम्मद अल्तमश, मो.जमाल,नाजरीन, अहद, नाजमीन, अब्दुल हक, सानिया,अक्सा नूरी फिजा, सोगरा, मो.अमीन तथा सायरीन प्रमुख हैं।इस अवसर परमुख्य रूप से लईक अहमद, समीउल्लाह ,रफीक ,जाबिर, इस्माईल,सलमान, यासीन, खुर्शीद,शहंशाह, आमीन,समीर ,हाफिज़ जुबैर,हाफिज़ मोख्तार , हाजी सलीम, हसन आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post