भाजपाइयों ने आयोजनो को लेकर बनाई रूपरेखा

चित्रकूट। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारियों के साथ माइक्रो डोनेशन कमल पुष्प वैक्सीनेशन प्रशिक्षण पर चर्चा की। बताया कि 6 से 14 अप्रैल तक कार्यक्रम होंगे। बताया कि छह अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री का भाषण होगा। इसके बाद भाजपाई अपने घरों में भाजपा का झंडा लगाएंगें। कार्यालय में झंडारोहण के बाद धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंडल अध्यक्ष चार लोगों की टीम बनाकर वरिष्ठ व वृद्ध पदाधिकारियों का सम्मान करेंगें। प्रतिदिन योजनाओं का कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करें।जिले के प्रभारी व प्रदेश मंत्री देवेश कोरी ने वर्चुअल रूप से कहां कि डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगें। पदाधिकारी विभिन्न बस्तियों में जाकर मेधावी बच्चों का सम्मान और जनसेवा का काम करेंगे। कहा कि बाबा साहब से जुड़े स्थलों के सुंदरीकरण और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी, जिला महामंत्री राजेश जयसवाल, हरिओम करवरिया, आलोक पांडेय, पंकज अग्रवाल, जिला सह मीडिया प्रभारी अर्पित जायसवाल, युधिष्ठिर सिंह ,दिनेश सिंह पटेल ,अंजू वर्मा, महेंद्र कोटार्य ,प्रेमलाल बाल्मीकि, ओम प्रकाश मिश्रा, आशीष पांडेय, सुशील त्रिवेदी, श्रवण पटेल, जितेंद्र सेंगर, हीरो मिश्रा, रामेंद्र गौतम, राजेश्वरी द्विवेदी, हबीब खान, राम सागर चतुर्वेदी, देवीदयाल पांडेय, अभेष मिश्र आदि मौजूद रहे।