निजी करण के विरोध मे कार्य बहिष्कार कर विद्युत कर्मियो ने किया विरोध प्रदर्शन

सोनभद्र। केन्द्र,राज्य सरकारों की निजीकरण की नीतियों के विरोध में बिजली कर्मियों के राष्ट्रव्यापी आन्दोलन तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए आज दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन अधिशासी अभियन्ता कार्यलय पर कर अपनी आवाज बुलन्द किया। इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि निजीकरण हेतु जारी किये गए इलेक्ट्रीसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 और स्टैण्डर्ड बिडिंग डॉक्युमेंट के मसौदे को तत्काल वापस लिया जाए और निजीकरण की समस्त प्रक्रिया निरस्त की जाए और ग्रेटर नोएडा का निजीकरण व आगरा का फेन्चाइजी करार रद्द किया जाये। केरल के केएसईबी लिमिटेड की तरह उ0प्र0 में भी सभी ऊर्जा निगमों का एकीकरण कर यूपीएसईबी लिमिटेड का गठन किया जाये। सभी बिजली कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली लागू की जाये। तेलंगना की तरह ऊर्जा निगमों में कार्यरत सभी संविदा कार्मियों को नियमित किया जाए और नियमित पदों पर नियमित भर्ती की जाए। शांतिपूर्ण आन्दोलन के कारण प्राविधिक कर्मचारी संघ के सदस्यों की वेतन कटौती और अन्य दमनात्मक कदम वापस लिये जायें।सभी संवर्गाे की वेतन विसंगतियों का निराकरण किया जाये और पूर्व की भाँती सभी संवर्गों को तीन पदोन्नति पद के समयबद्ध वेतनमान दिए जाये। इस मौके पर अभिषेक कौशल अमित कुमार गुप्ता राजेंद्र पांडे धर्मेंद्र सिंह कमलेश बिंद सत्य प्रकाश अरविंद मौर्या सिद्धार्थ मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।