पुत्र के लापता होने पर एसपी के द्वार पहुंचे परिजन

फतेहपुर। ट्रक चालक के साथ सहायक बनकर गया एक युवक अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी प्रयास किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिस पर परिजन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए ट्रक चालक पर पुत्र को गायब करने का आरोप मढ़ते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम इटरौरा पिलखिनी निवासी श्रीपाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उसके पुत्र विनोद को 28 फरवरी 2022 को छोटेलाल पुत्र रामधनी निवासी पिलखिनी ट्रक में सहायक बनाकर ले गया था। घर में बताया था कि विनोद को जयपुर, राजस्थान ले जाना है। परिजनों ने बताया कि छोटेलाल स्वयं चालक है और वह अपने साथ पुत्र को ले गया था। विनोद ने वहां जाकर छोटेलाल के मोबाइल से दो-चार दिन में बात करके हालचाल बताता था। अंतिम बार दो मार्च को विनोद ने घर में सबसे बात किया था। अब घर से छोटेलाल को जब फोन लगाकर बेटे के बारे में पूछा जाता है तो वह सही बात नहीं बता रहा है कभी कहता है कि वह उसे ढूढ़ रहा है और कभी कहता है कि वह उसका पैसा लेकर भाग गया है। ज्यादा पूछने पर गाली-गलौज करता है। गांव के अन्य लोगों से छोटेलाल ने बताया कि वह स्वयं दादरी चैकी में बंद है। परिजनों ने आशंका जताई है कि छोटेलाल ने उसके पुत्र को गायब कर दिया है। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से पुत्र की तलाश करवाए जाने की गुहार लगाई है।