प्रधानों को वापस दिलाया जाए मान सम्मान

फतेहपुर। कई ग्राम प्रधानों के ऊपर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों को वापस लिए जाने सहित प्रधानों को मान सम्मान वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी राजेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर अपनी आवाज बुलंद की।प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवाई में पदाधिकारी एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोर्रा सादात के प्रधान हुसैन अमीर उर्फ तब्बू के खिलाफ राजनैतिक दुश्मनों ने फर्जी कहानी बनाकर घटित घटना में नामजद करा दिया। पुलिस ने जांच किए बिना ही प्रधान के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया जो न्यायोचित नहीं है। वहीं सुल्तानपुर घोष थाने में प्रधान प्रतिनिधि के साथ एसओ ने गाली-गलौज की और थाने से अपमानित करके भगा दिया। इसी प्रकार अधिकतर थानों में प्रधानों को अपमानित व फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। जबकि प्रधान जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि है। इसके बावजूद प्रधानों को थाने में बैठने के लिए कुर्सी तक मुहैया नहीं कराई जाती। ग्राम पंचायत में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के साथ प्रधान की अहम भूमिका होती है। संगठन ने एसपी से मांग किया कि प्रधानों के ऊपर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए और प्रधानों को थानों में मान-सम्मान दिलाया जाए। इस मौके पर प्रधानों में हुसैन अमीर, नितिन शुक्ला, शैलेंद्र सैनी, रामरूप, शोभालाल सहित अन्य प्रधान मौजूद रहे।