देवरिया।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र सिंह ने जनपद देवरिया के समस्त नागरिकों को अवगत कराया है कि यूक्रेन के सीमांत देशों रोमानिया, पोलैण्ड, हैंगरी तथा स्लोवाकिया में फसे भारतीय नागरिको / छात्रों के संबंध में पूछताछ हेतु हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये है। अपर जिलाधिकारी ने बताया है कि रोमानिया हेतु ईमेल आईडी [email protected] तथा हेल्प लाइन नंबर +40 732124309/771, 632567/745, 161631/740 528123 जारी किया गया है। पोलैंड हेतु ईमेल आईडी [email protected] एवं हेल्प लाइन नंबर +48 225400000/795850877/792712511 जारी किया गया है। हंगरी हेतु व्हाट्सएप नंबर +36308517373 तथा हेल्प लाइन नंबर +36 308517373/13257742/13257743 जारी किया गया है। इसी प्रकार स्लोवाकिया में फसे भारतीय नागरिको / छात्रों के संबंध में पूछताछ हेतु ईमेल आईडी [email protected] तथा हेल्प लाइन नंबर +421 252631377/252962916/951697560 जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश विद्यार्थी / व्यक्ति, जो यूक्रेन के सीमान्त देशों रोमानिया, पोलैण्ड, हैंगरी तथा स्लोवाकिया में मौजूद है, उनसे पूछताछ करने एवं उनकी सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जनपद देवरिया के विद्यार्थियों व अन्य लोगों, जो यूक्रेन के सीमान्त देशों रोमानिया, पोलैण्ड, हैंगरी तथा स्लोवाकिया में में फंसे है, उनके परिजन उनकी सूचना फोन नं0-05588-222505 पर नोट करा सकते है, अथवा ई-मेल-[email protected] पर मेल कर सकते है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post