आईपीएल में आज केकेआर और आरसीबी में होगा मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरु होगा मैच

मुंबई । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने दूसरे मुकाबले में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी। अपने पहले ही मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (केकेआर) पर जीत से टीम का मनोबल पहले ही बढ़ा हुआ है। कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम ने पहले मैच में गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में उसका पलड़ा भारी है। वहीं आरसीबी को अपने शुरुआती मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी है। इससे भी उसका मनोबल गिरा है। आरसीबी के लिए राहत की बात यह है कि उसके नये कप्तान फाफ डुप्लेसी अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले मैच में 57 गेंदों पर 88 रन बनाये और वह अपनी इस फॉर्म को बनाये रखना चाहेंगे। वहीं सलामी बल्लेबाज अनुज रावत अच्छी शुरुआत का लाभ नहीं उठा पाए। इसलिए वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाना चाहेंगे। आरसीबी की ओ से टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अब जिम्मेदारियों से मुक्त होने के कारण बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। आरसीबी को यदि जीत हासिल करनी है तो विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। केकेआर के गेंदबाजी को इस मैच में आरसीबी के कप्तान डूप्लेसी पर अंकुश लगाना होगा जबकि आरसीबी के गेंदबाजों को भी पिछले मैच के खराब प्रदर्शन से उबरकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टीम के एक अन्य गेंदबाज हर्षल पटेल को भी डेथ ओवरों में सटीक गेंदबाजी करनी होगी। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा की बीच के ओवरों में अहम भूमिका रहेगी। अय्यर की टीम पहले मैच की तरह ही इस दूसरे मैच में भी हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी। केकेआर के लिए अच्छी बात यह है कि अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे फॉर्म में वापस आ गये हैं। इसके अलावा टीम के पास वेंकटेश अय्यर जैसा ऑलराउंडर भी है। वेंकटेश एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी विरोधी टीम को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। मध्यक्रम में टीम के पास कप्तान श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स और शेल्डन जैक्सन जैसे खिलाड़ी हैं जबकि गेंदबाजी विभाग में अनुभवी उमेश यादव के अलावा युवा शिवम मावी, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण सहित अन्य खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इसके अलावा ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं जिन्हें रोकना आरसीबी के लिए आसान नहीं रहेगा।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनिथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल।
कोलकाता नाइट राइडर्स : अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण्, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।