ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश की सेवा में ३०००० मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति का कीर्तिमान बनाया

प्रयागराज।भारतीय रेल सभी बाधाओं को पार करते हुए तथा नए समाधान निकाल कर देश के विभिन्न राज्यों में तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाना जारी रखे हुए है।ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश की सेवा में ३०००० मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा कर मील का पत्थर पार किया है।अभी तक देश के विभिन्न राज्यों में १७३४ से अधिक टैंकरों में ३०१८२ मीट्रिक टन से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाई गई है।ज्ञात हो कि ४२१ ऑक्सीजन एक्सप्रेस गढ़ियो ने अपनी यात्रा पूरी कर विभिन्न राज्यों को सहायता पहुंचाई है।ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश के दक्षिणी राज्यों में १५००० एमटी से ज्यादा तरल मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी की है।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा देश के दक्षिणी राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु को क्रमशः ३६००, ३७०० और ४९०० एमटी से अधिक एलएमओ पहुंचाई गई है।इस विज्ञप्ति के जारी होने तक २ ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड॰ियां १० टैंकरों में १७७ एमटी से अधिक एलएमओ लेकर चल रही हैं। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने ५० दिन पहले २४ अप्रैल को महाराष्ट्र में १२६ एमटी तरल मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी करने के साथ अपना काम प्रारंभ किया था।भारतीय रेलवे का यह प्रयास रहा है कि ऑक्सीजन का अनुरोध करने वाले राज्यों को कम से कम संभव समय में अधिक से अधिक संभव ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके।ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा १५ राज्यों- उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम को ऑक्सीजन सहायता पहुंचाई गई है।इस विज्ञप्ति के जारी होने तक महाराष्ट्र में ६१४ एमटी ऑक्सीजन, उत्तर प्रदेश में लगभग ३७९७, मध्य प्रदेश में ६५६ एमटी, दिल्ली में ५७२२ एमटी, हरियाणा में २३५४ एमटी, राजस्थान में ९८ एमटी, कर्नाटक में ३७८२ एमटी, उत्तराखंड में ३२० एमटी, तमिलनाडु में ४९४१ एमटी, आंध्र प्रदेश में ३६६४ एमटी, पंजाब में २२५ एमटी, केरल में ५१३ एमटी, तेलंगाना में २९७२ एमटी, झारखंड में ३८ एमटी और असम में ४८० एमटी ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।अब तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश भर के १५ राज्यों में लगभग ३९ नगरों /शहरों में एलएमओ पहुंचाई है।