बोर्ड परीक्षा देने पहुंची छात्राएं बेहोश

कौशाम्बी | यूपी बोर्ड परीक्षा देने सोमवार को दूसरी पाली में एक दर्जन छात्राएं दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा पहुँची लेकिन विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं को मालूम चला कि उनकी परीक्षा सुबह प्रथम पाली में थी जिससे उनकी परीक्षाएं छूट गयी हैं और वह विद्यालय दूसरी पाली परीक्षा में पहुँची है थोड़ी सी लापरवाही के चलते यूपी बोर्ड परीक्षा छूट जाने से छात्राएं बेचैन हो गयी काफी देर तक दोपहर पाली में छात्राएं कालेज के गेट के बाहर सड़क पर खड़ी रही और प्रयास करती रही कि उनकी छूटी परीक्षा किसी तरह से दूसरी पाली में हो जाए लेकिन परीक्षा छोड़ जाने के बाद दूसरी पाली में छात्राओं की परीक्षाएं नहीं हो सकी जिससे धूप अधिक लग जाने और परीक्षा छूट जाने की परेशानी के चलते एक छात्रा कालेज के बाहर बेहोश हो गई जिसे पानी का छींटा मार कर अन्य छात्राओं ने होश में लाने का प्रयास किया जब छात्रा को होश नहीं आया तो उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया गया यूपी बोर्ड की परीक्षा छूट जाने वाली छात्राओं में अर्चना देवी सविता देवी विजिया सरोज पुष्पा देवी अंशिका ज्योति सीता देवी अंजली देवी कुमकुम सहित तमाम छात्राएं मौजूद रही।